मानधाता (सुरेश यादव): युवा पत्रकार अंजनी तिवारी को आम आदमी पार्टी प्रतापगढ़ जिले का मिडिया प्रभारी बनाए जाने पर लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है, युवा पत्रकार अंजनी तिवारी क्षेत्र के तेज तर्रार पत्रकार होने के साथ-साथ समाजसेवी भी है आम जनता की बुनियादी समस्या को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने का अच्छा तजुर्बा रखते है, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने इनके सामाजिक कार्य को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व से जिला स्तर पर जिम्मेदारी देने की सिफारिश की थी, जिला पदाधिकारीयो की संस्तुति पर शीर्ष नेतृत्व ने युवा पत्रकार अंजनी तिवारी को आम आदमी पार्टी प्रतापगढ़ जिला मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है, पत्रकार अंजनी तिवारी ने इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देश की जनता के बीच तेजी से अपना विश्वास कायम करने वाली राजनीतिक दल है, जनता को तमाम बुनियादी सुविधा दिल्ली और पंजाब मे उपलब्ध कराकर अभूतपूर्व कार्य किया है, नवनियुक्त जिला मिडिया प्रभारी पत्रकार अंजनी तिवारी ने इस नियुक्ति पर जिले के पदाधिकारीयो के साथ साथ शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है, युवा पत्रकार अंजनी तिवारी की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए तमाम सामाजिक संगठन के साथ साथ समाजसेवी, नेताओ और पत्रकार बंधुओ ने बधाई दी।