मानधाता (सुरेश यादव): हैसी जयचंद गांव के पाल बस्ती मे जल निकासी के लिए नाली की समस्या वर्षो से बनी थी, लोगो के घर का पानी सड़क पर बहता था सड़क पर कीचड होता था, इस समस्या को लेकर दिव्यांग अवधेश कुमार पाल हैसी जयचंद पाल बस्ती की नाली की समस्या को लेकर मानधाता ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमदसे मुलाकात की और हैसी जयचंद पाल बस्ती की जल निकासी की समस्या को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद को बताया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्दी ही हैसी जयचंद के पाल बस्ती मे नाली निर्माण के लिए दिव्यांग अवधेश पाल विश्वास दिलाया, और आज नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है/ हैसी जयचंद के लोगो ने बताया कि पाल बस्ती मे नाली न होने से रास्ते पर कीचड़ होता था आने-जाने वाले को परेशानी होती थी, पाल बस्ती का पानी का निकासी न होने से कुछ किसान के खेत मे पानी जाता था जिससे उनकी फसल खराब होती थी आए दिन आपसी विवाद होता था लेकिन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने दिव्यांग अवधेश कुमार पाल के माध्यम से हमारी समस्या का समाधान करने का सराहनीय काम किया है, हैसी जयचंद के लोगो ने बताया कि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने पाल बस्ती के जल निकासी के लिए बेहतरीन काम करते हुए नाली को तालाब की नाली मे मिलाकर एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान किया है, दिव्याग अवधेश कुमार पाल ने सराहनीय कार्य के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अशफाक अहमद जनता की समस्या को लेकर हमेशा चिंतनशील रहते है और जब भी हम समस्या को लेकर गये है समस्या को गंभीरता से सुना और हल किया है, आज हैसी जयचंद पाल बस्ती मे राम प्रसाद पाल के घर से रामदुलार पाल के घर तक तालाब की नाली तक नाली निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जिसको लेकर हैसी जयचंद गांव के लोगो ने अशफाक अहमद का आभार व्यक्त किया है ।