jawan srk new film memes trending on social media rjv

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ‘पठान’ के बाद अपनी अगली फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पूरा मसाला मिला है. रोमांच के अलावा, यह ट्रेलर डीप स्टोरी की भी झलक मिलती है. ट्रेलर में दीपिका पादुकोण भी हैं, जो एसआरके संग कुश्ती लड़ती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा भी नजर आयेंगे. ‘जवान’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसको लेकर ट्रोलिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म में किंग खान के गाने को लेकर विवाद पहले से चल ही रहा था, अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद शाहरुख खान के अलग-अलग लुक्स और डायलॉग्स पर धड़ल्ले से मीम्स और जोक्स भी बन रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ पर कैसे-कैसे मीम्स बन रहे हैं-

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in