हल्दी के पाउडर में पानी या दूध मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और जहां पर अनचाहे बाल हैं उस क्षेत्र में लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें फिर गीली उंगलियों का प्रयोग करते हुए सूखे पेस्ट को धीरे-धीरे रगड़ कर साफ़ कर लें. इसके बाद अपना चेहरा पानी से धो लें.

पके हुए पपीते और हल्दी पाउडर का फेस मास्क
पके हुए पपीते को मैश करके उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. हल्के -हल्के हाथों से मसाज करें और 15 से 20 मिनट तक रहने दे और इसे हल्का गर्म पानी से धो ले.

चीनी और नींबू का एक्सफोलिएशन
चीनी, हनी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इसे चिपचिपा पेस्ट बना लें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें जब तक यह हल्का सूख ना जाए. इसके बाद बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा में इसे धीरे-धीरे रगड़ कर हटा दें.

अंडे की सफेदी का फेस मास्क
एक अंडे की सफेदी में एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं. उसमें एक चम्मच चीनी डाल दें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. इसे बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा की ओर से हटा दें.

बेसन का मास्क
दो बड़े चम्मच बेसन में एक बड़ा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. उसे सूखने तक लगा रहने दें. फिर गीली उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए धीरे-धीरे साफ कर लें.

ओट्स का स्क्रब
ओट्स में शहद और नींबू के रस को मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे धीरे-धीरे स्क्रब कर लें.

दाल और आलू का मास्क
दाल और आलू का मास्क भी चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में काफी मदद करता है. पिसी हुई दाल को रात भर भिगोकर एक अच्छा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा सा आलू का रस डाल दें और उसे अच्छी तरह मिला लें फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें फिर धीरे-धीरे इसे रगड़ कर पानी से धो ले.

चेहरे से बालों को हटाने के लिए आपको थ्रेडिंग का दर्द नहीं खेलना होगा और ना ही हजारों रुपया ब्यूटी पार्लर में खर्च करने पड़ेंगे. इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप चेहरे की चमक और दमक दोनों बढ़ा सकती हैं.