चेहरे के अनचाहे बाल से हैं परेशान ? आजमाएं घरेलू उपाय, ना बढ़ेगा पार्लर का बोझ, ना खर्च होंगे हजारों रूपये

ब्यूटी पार्लर में फेसियल हेयर रिमूविंग की ट्रीटमेंट कई बार अपना वैसा असर नहीं दिखाती जिसके लिए इतने पैसे खर्च कर इसके रिजल्ट के बारे में सोचते हैं लेकिन चेहरे के बालों को कम करने या हटाने के लिए कई प्राकृतिक तरीके भी मौजूद है यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह विधियां तत्काल चेहरे पर स्थाई परिणाम नहीं दिखाती हैं और इसके व्यक्तिगत परिणाम भी अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन मोटे और घने बालों की बजाय चेहरे के पतले बालों को हटाने के लिए प्राकृतिक उपचार काफी अच्छे परिणाम देते हैं.

हल्दी के पाउडर में पानी या दूध मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और जहां पर अनचाहे बाल हैं उस क्षेत्र में लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें फिर गीली उंगलियों का प्रयोग करते हुए सूखे पेस्ट को धीरे-धीरे रगड़ कर साफ़ कर लें. इसके बाद अपना चेहरा पानी से धो लें.

Papaya and Turmeric Mask

पके हुए पपीते और हल्दी पाउडर का फेस मास्क

पके हुए पपीते को मैश करके उसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. हल्के -हल्के हाथों से मसाज करें और 15 से 20 मिनट तक रहने दे और इसे हल्का गर्म पानी से धो ले.

Sugar and Lemon Exfoliation

चीनी और नींबू का एक्सफोलिएशन

चीनी, हनी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इसे चिपचिपा पेस्ट बना लें इस मिश्रण को अपने चेहरे पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं. इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें जब तक यह हल्का सूख ना जाए. इसके बाद बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा में इसे धीरे-धीरे रगड़ कर हटा दें.

Egg White Mask

अंडे की सफेदी का फेस मास्क

एक अंडे की सफेदी में एक चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाएं. उसमें एक चम्मच चीनी डाल दें. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. इसे बालों के बढ़ने की विपरीत दिशा की ओर से हटा दें.

Gram Flour Mask

बेसन का मास्क

दो बड़े चम्मच बेसन में एक बड़ा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. उसे सूखने तक लगा रहने दें. फिर गीली उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए धीरे-धीरे साफ कर लें.

Oatmeal Scrub

ओट्स का स्क्रब

ओट्स में शहद और नींबू के रस को मिलाकर इसे गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे धीरे-धीरे स्क्रब कर लें.

Lentil and Potato Mask

दाल और आलू का मास्क

दाल और आलू का मास्क भी चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में काफी मदद करता है. पिसी हुई दाल को रात भर भिगोकर एक अच्छा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा सा आलू का रस डाल दें और उसे अच्छी तरह मिला लें फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने तक लगा रहने दें फिर धीरे-धीरे इसे रगड़ कर पानी से धो ले.

Beauty Tips

चेहरे से बालों को हटाने के लिए आपको थ्रेडिंग का दर्द नहीं खेलना होगा और ना ही हजारों रुपया ब्यूटी पार्लर में खर्च करने पड़ेंगे. इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप चेहरे की चमक और दमक दोनों बढ़ा सकती हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in