होजाई: असम राज्य होजाई जिला के लुमडिंग शहर में महिलाओ के विरोध हिंसा समाप्ति के लिए दिवस के रूप में मनाया गया । 25 नवम्बर को प्रतिवर्ष महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप मनाया जाता है।
इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के विरुद्ध होने वाले हिंसा को समाप्त करना तथा इसके बारे में जागरूकता फैलाना है। बुधवार के शाम लुमडिंग मजदूर यूनियन महिला समिति के नेतृत्व ने हाथो में बैनर और मोमबत्ती लेकर एक रैली नकिला ।
महिला के विरूद्ध में हिंसा समाप्ति के लिए यह रैली लुमडिंग मजदूर यूनियन महिला समिति ने निकाला । महिला मजदूर यूनियन समिति ने देश के सभी महिलाओं को जागरूक करने की भी कोशिश किया ।
होजाई असम से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation