होजाई: इस वर्ष बारिश की मात्रा ज्यादा होने के चलते कपिली नदी ने होजाई जिला के अंतर्गत तीनों चक्र अधिकारी क्षेत्र के अंतर्गत 81 गांव के करीब 10 हजार 20 कृषको करीब 6 हजार 4 सौ 72 हेक्टर माटी काली क्षेत्र का फसल बाढ़ ने नष्ट किया था। जिसमें शाली धान की खेती, पाट खेती, तिल खेती के साथ साग सब्जिओ की खेती भी पूरी तरह नस्ट होने के चलते गरीब कृषकों की हालत काफी नाजुक हो गई। इन गरीब किसानों की फसल पूरी तरह नस्ट को ध्यान में रखते होजाई जिला कृषि विभाग के साथ-साथ गांव पंचायत के प्रतिनिधि व स्थानीय मुखिया के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार कर जिला उपायुक्त को सौंपा गया था। जिसमें खेती नष्ट होने को लेकर सरकारी आंकड़ा के तहत करीब 6 करोड़ 29 लाख रुपए का नुस्का न होने की अनुमान लगाया गया है।
फसल नष्ट होने वाले कृषकों को होजाई जिला कृषि विभाग के अधिकारी तरुण हजारिका ने कृषकों के बीच रवि फसल के बीच जैसे सरसो के बीज, मकई, मूंगफली, साग सब्जी के साथ उन्नत किस्म का बीज वितरण किया गया। साथ ही तरुण हजारिका ने कृषकों को भरोसा भी दिया की वह अपनी उत्पादन सही रूप से कर सके और अपनी परिवार वालो की जरूरतें पूरी कर सके। होजाई जिला कृषि विभाग के जिला अधिकारी तरुण हजारिका ने जिला के सभी किसानों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी उत्पादन पर जोर दे।
असम के होजाई जिला से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation