होजाई: असम के होजाई जिला के अन्तर्गत ‘लामडिंग प्रेस क्लब’ के तहत लुमडिंग शहर के नंदन गेस्ट हाउस के सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का उद्यापन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पराग न्यूज़ चैनल के सह एडिटर देवजीत भुइयां उपस्थित रहे।
वहीं राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में होजाई जिला के अतिरिक्त उपायुक्त ए के इलियास, एन आहमद, असम साहित्य सभा के पूर्व संपादक पदुम राजखोवा, होजाई जिला संवाददाता संस्था के सभापति निरंजन सरावगी, लुमडिंग प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिमेष मजूमदार के साथ होजाई जिला के सैकड़ों संवाददाता उपस्थित रहे। लुमडिंग प्रेस क्लब के सभापति अनिमेष मजूमदार कार्यक्रम का अध्यक्षता किया और सभा का परिचालन किया गिताली केवट बोरा। इस अबसर पर लामडिंग प्रेस क्लब के तहत कई संवाददाताओं को असमिया फुलाम गमछा के साथ मानपत्र के तहत सम्मान किया गया।
पराग न्यूज़ चैनल के सह संपादक देवजीत भुइयां ने संवाददाताओं को संबोधन करते हुए कहां की कोविद-19 समाज में सभी व्यक्ति के लिए नियम समान होना जरूरी चाहे वह नेता हो या संवाददाता या प्रशासन। वही भुइयां ने कोविड-19 के समय संवाददाताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के लोगों को जो सेवा प्रदान किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।
होजाई (असम) से राज कुमार चौहान की रिपोर्ट Yadu News Nation