रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन ने भारत के साथ नापाक हरकत कर दी है. यूक्रेन ने मां काली का अपमान किया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां काली का आपत्तिजनक फोटो ट्वीट किया. जिसे देखने के बाद भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर यूक्रेन की जमकर निंदा की जा रही है.
मां काली के अपमान पर भारतीयों ने विदेश मंत्री से एक्शन लेने की मांग की
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां काली की एक तस्वीर शेयर की. जो काफी अपमानजनक है. फोटो पर भारतीयों ने नाराजगी जतायी है और विदेश मंत्री एस जयशंकर से एक्शन लेने की मांग की है. सोशल मीडियो में भारतीयों ने यूक्रेन को जमकर लताड़ा. भारतीयों ने इस हरकत को यूक्रेन की घटिया मानसिकता बताया.
मां काली के अपमान पर यूक्रेन ने मांगी माफी
मां काली के अपमान पर यूक्रेन ने ट्वीट कर माफी मांगी है. यूक्रेन के विदेश मामलों के प्रथम उप मंत्री एमिन डेजेपर ने ट्वीट किया और लिखा, हमें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट पर हिंदू देवी काली के अपमान पर खेद है. यूक्रेन और इसके लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं.
विरोध के बाद यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने मां काली का आपत्तिजनक फोटो हटाया
मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर यूक्रेन की भारी निंदा हो रही है. भारतीय लोगों ने यूक्रेन को इसके लिए जमकर लताड़ा है. सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की तीखी प्रतिक्रिया हा रही है. इधर लोगों के विरोध के बाद यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर हटा ली है.