घर से गंगा स्नान को निकले युवक का शव उसी के खेत मे मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का आधा सिर कटा हुआ था और घटना स्थल खून से लाल था।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला इस्लामनगर थाना इलाके के गाँव खंजनपुर का है जहां रहने वाले शिव कुमार का शव सुबह उसी के खेत मे मिला जिसका आधा सिर कटा हुआ था और घटना स्थल पर खून बिखरा हुआ था।परिजनों का कहना है कि वह गंगा स्नान करने जाने की बात कहकर बाइक से गया था और वह कब वहां आया कुछ भी पता नही है उसकी जेब से रोडबेज बस का एक टिकिट जरूर मिला है ।परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ दुष्यन्त यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation