असम: मिजोरम-असम सिमा का स्थिति देखने के लिए लैलापुर कछार में कांग्रेस की उच्य स्तरीय प्रतिनिधि पहुची। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के सभानेत्री श्रीमोती सुस्मिता देव के नेतृतिव में बहुत दिन से चल रहे सिमा विवाद का जायजा ली और सीमावर्ती लोगो को भाईचारा बना कर दोनों राज्यो के निवासियों से रहने की आग्रह करते हुवे सरकार से जल्द से जल्द सिमा विवाद का समझौता करने हेतु दबाव डालेगी।
श्रीमोती सुस्मिता दे के साथ असम विधानसभा बिपक्ष नेता श्री देवबर्त साकिया, श्री अजित सिंग पूर्व मंत्री, श्री कमलस्क दे पुरकायस्थ पूर्व विधायक, श्री पंकज बोरा असम प्रदेश कांग्रेस महासचिव व अन्य बहुत गण्यमान्य नेता तथा लोग थे।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथि राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation