आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के. कविता ने कहा कि कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय(ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया. हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन. उन्होंने कहा कि हमने 2 मार्च को पोस्टर रिलीज किया था कि हम महिला आरक्षण बिल को पारित करने की मांग को लेकर 10 मार्च को दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे.
भाषा इनपुट के साथ