Pakistan Hindu Doctor: होली के दिन पाकिस्‍तान में चर्चित हिंदू डॉक्‍टर की गला रेतकर हत्‍या, मामूली विवाद में ड्राइवर ने ली जान – pakistan hindu doctor dharam dev raathi throat slit by muslim driver arrested

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में चर्चित हिंदू डॉक्‍टर धर्म देव राठी की कथित रूप से उनके ड्राइवर हनीफ लेघारी ने ही घर के अंदर गला काटकर हत्‍या कर दी है। इस घटना के एक दिन बाद आरोपी ड्राइवर को अरेस्‍ट कर‍ लिया गया है। डॉक्‍टर धर्म देव पाकिस्‍तान के हैदराबाद शहर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने डॉक्‍टर धर्म देव के घर से चाकू निकाला और उनकी गला काटकर हत्‍या कर दी।

पुलिस ने अब एक दिन बाद आरोपी ड्राइवर को अरेस्‍ट कर‍ लिया है। डॉक्‍टर के खाना बनाने वाले ने पुलिस को बताया कि डॉक्‍टर और ड्राइवर के बीच में रास्‍ते में ही विवाद हुआ था। ड्राइवर जब घर पहुंचा तब उसने किचन में जाकर चाकू निकाला और डॉक्‍टर के घर के अंदर ही गला रेतकर हत्‍या कर दी। इसके बाद ड्राइवर डॉक्‍टर की ही कार से फरार हो गया। द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्‍टर धर्मदेव हैदराबाद के एक सम्‍मानित डॉक्‍टर थे।

Pakistan Wheat Crisis: पाकिस्‍तान में आटे की भारी किल्लत, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत?

इस बीच पाकिस्‍तान के अल्‍पसंख्‍यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इसरानी ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को अरेस्‍ट करने पर पुलिस की प्रशंसा की है। उन्‍होंने मृतक डॉक्‍टर के परिवार को आश्‍वासन दिया कि उनको न्‍याय मिलेगा। इस बीच पाकिस्‍तान में सत्‍तारूढ़ पाकिस्‍तान पीपील्‍स पार्टी की महिला शाखा की चीफ फरयाल तालपुर ने हत्‍या की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दिल को दुखाने वाली है। उन्‍होंने भी डॉक्‍टर के परिवार को न्‍याय का पूरा भरोसा दिया है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही दुखद है, वह भी तब जब हम होली मना रहे हैं।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in