nagpur citizens forum protests under right to pee campaign demands to increase the number of public toilets sbh

Right to Pee Campaign: महाराष्ट्र में आज नागपुर सिटीजन फोरम ने ‘राइट टू पी‘ अभियान के तहत विरोध प्रदर्शन किया है. यह विरोध प्रदर्शन मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग को लेकर किया गया है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नागपुर की सिटीजन फोरम ने 30 दिसंबर 2021 को नागरिकों के लिए साफ-सुथरे, सुरक्षित और फ्री टू यूज टॉयलेट्स की मांग के लिए ‘राइट टू पी’ अभियान की शुरुआत की थी. नागपुर सिटीजन फोरम ने आज इस अभियान के तहत प्रदर्शन करते हुए अपने हाथों में बैनर्स लेकर सरकार से पब्लिक टॉयलेट्स बढ़ाने की मांग की है. इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रदर्शनकर्ता मौजूद रहें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in