मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर उतरेंगे आप कार्यकर्ता, बीजेपी-CBI दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ी

नई दिल्ली : दिल्ली में कथित शराब आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सोमवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पार्टी दोपहर 12 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी. सीबीआई ने रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने टालमटोल वाला जवाब दिया और सबूतों के विपरीत होने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं किया.

गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा है. वहीं, राघव चड्डा ने भी कहा है कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी को केजरीवल और सिसोदिया से डर लगता है यह उसी का परिणाम है. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि अगर घोटाला किया है तो जेल जाना होगा. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.

सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपना निशाना साधा, उन्हें आबकारी घोटाले का ‘असली सरगना’ करार दिया, और कहा कि ‘वह अगले थे.’ पिछले साल जुलाई से ‘आबकारी नीति घोटाले’ में सीबीआई जांच के लिए एल-जी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के आधार पर भाजपा ने कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली सरकार पर अपना हमला धीरे-धीरे तेज कर दिया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in