Pakistan Economy News: पाकिस्तान एक देश के तौर पर जाहे जितना गरीब हो जाए, पर उसके अमीरों के शौक खत्म नहीं होने वाले। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अब संसद में एक खुलासा करते हुए कहा है कि एक ब्यूरोक्रेट के बेटी की शादी में 72 करोड़ रुपए से ज्यादा की सलामी मिली है। उन्होंने कहा कि कोई उससे सवाल नहीं करता।