Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की अवाम कंगाल और अमीर मालामाल, ब्यूरोक्रेट की बेटी को शादी में मिले 72 करोड़ रुपए, मंत्री का भी चकरा गया सिर – pakistan economic crisis bureaucrat daughter received 72 crore rupee in salaami at her wedding says minister khwaja asif

Pakistan Economy News: पाकिस्तान एक देश के तौर पर जाहे जितना गरीब हो जाए, पर उसके अमीरों के शौक खत्म नहीं होने वाले। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अब संसद में एक खुलासा करते हुए कहा है कि एक ब्यूरोक्रेट के बेटी की शादी में 72 करोड़ रुपए से ज्यादा की सलामी मिली है। उन्होंने कहा कि कोई उससे सवाल नहीं करता।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in