mp buses returning from amit shah program met with accident 12 killed and many injured cm shivraj singh chouhan announces compensation sbh

MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा और सीधी जिले में भयंकर सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है, यह सड़क हादसा उस समय हुआ जब यह सभी अमित शाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस आ रहे थे. सामने आयी जानकारी की माने तो यहां तीन बसें दुर्घटना का शिकार हो गयी हैं जिनमें 12 लोगों के मारे जाने की और 39 लोगों के घायल होने की खबर है. इन सभी घायलों को रीवा और सीधी के अस्पतालों में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बंधाया है और मुआवजा देने की बात भी कही है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in