राज्य सभा: विपक्ष के 12 सांसदों के आचरण की जांच करेगी संसदीय समिति, सभापति के वेल में पहुंचकर की थी नारेबाजी

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद की एक समिति से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के 12 सदस्यों द्वारा बार-बार आसन के समीप आकर, नारे लगाकर और सदन की कार्यवाही बाधित करके कथित रूप से विशेषाधिकार का हनन करने के मामले की जांच करने को कहा है. बताते चलें कि बजट सत्र 2023 के पहले चरण में राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई.

राज्यसभा के बुलेटिन के अनुसार, 9 सदस्य कांग्रेस के और तीन आम आदमी पार्टी के हैं. AAP के सदस्यों में संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और संदीप कुमार पाठक हैं. वहीं, कांग्रेस सदस्यों में शक्तिसिंह गोहिल, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, इमरान प्रतापगढ़ी, एल हनुमंतैया, फूलो देवी नेताम, जेबी एम हिशाम और रंजीत रंजन हैं.

राज्यसभा सचिवालय ने 18 फरवरी के बुलेटिन में कहा है कि सभापति ने सांसदों द्वारा प्रदर्शित घोर नियम विरुद्ध आचरण से उत्पन्न विशेषाधिकार के कथित उल्लंघन के एक प्रश्न का उल्लेख किया है. इसमें राज्य सभा के नियमों और शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए बार-बार सदन में आसन के समीप आना, नारे लगाना और लगातार तथा जानबूझकर परिषद की कार्यवाही में बाधा डालना, सभापति को बैठकों को बार-बार स्थगित करने के लिए बाध्य करना हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in