मुजफ्फरपुर : आज मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर के तुर्की माली टोला में उमाशंकर मालाकार की अध्यक्षता में माली मालाकार कल्याण समिति की एक दिवसीय बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही आगामी 11 अप्रैल को राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती यदुनी शिव उच्च विद्यालय के प्रांगण में तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभी लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त कर तैयारी में जोर शोर से लग जाने के लिए संकल्प लिया। इस जयंती में जिला मुजफ्फरपुर,वैशाली,समस्तीपुर छपरा सीतामढ़ी शिवहर मोतिहारी सहित माली समाज के लोगों को आने का न्योता दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार उपस्थित हुए। मौके पर संजय कुमार मालाकार,श्याम भगत,अजय भगत,विनय कुमार, बेचन भगत,किशोरी भगत(पूर्व उप मुखिया)शुभम मालाकार, सोनू मालाकार,विपिन मालाकार, किरण देवी सहित अनेक माली समाज के लोगों शामिल थे। अंत में उपस्थित समाज के लोगों ने शिक्षित समाज,संगठित समाज बनाने का संकल्प लिया।