tripura election 2023 21 people arrested in connection with 18 incidents of polls violence smb

Tripura Election 2023: त्रिपुरा में बृहस्पतिवार से चुनावी हिंसा की 18 घटनाओं में कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 फरवरी को हुए चुनाव में राज्य में 89.95 फीसदी मतदान हुआ था. उन्होंने कहा कि अब तक चुनावी हिंसा की 18 घटनाएं दर्ज की गई हैं और इसी के अनुसार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 150 से अधिक लोगों को नोटिस दिया गया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in