Russia Ukraine War News: रूस ने यूक्रेन में मानवता के खिलाफ अपराध किये, उन्हें न्याय के कटघरे में लाएंगे… अमेरिका का ऐलान – us declares russia committed crimes against humanity in ukraine during munich security conference

म्यूनिख: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को कहा कि अमेरिका का मानना है कि रूस ने यूक्रेन में मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। हैरिस ने राष्ट्राध्यक्षों, रक्षा मंत्रियों और विश्व के अन्य नेताओं की वार्षिक बैठक ‘म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन’ में कहा रूसी सेना ने नागरिकों के खिलाफ व्यापक और व्यवस्थागत हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन से बच्चों सहित हजारों लोगों को जबरन निर्वासित कर दिया है। उन्होंने निर्दयी ढंग से बच्चों को उनके परिवारों से अलग कर दिया है।

अमेरिका बोला- हमने काफी सबूतों की जांच की
उसने मारियुपोल में मार्च के मध्य में एक थिएटर पर हमले की ओर भी इशारा किया, जहां नागरिक आश्रय ले रहे थे, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। बाइडन प्रशासन ने औपचारिक रूप से पिछले मार्च में तय किया था कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध किए हैं। हैरिस ने कहा कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाइयों के मामले में, हमने सबूतों की जांच की है, हम कानूनी मानकों को जानते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये मानवता के खिलाफ अपराध हैं।

यूक्रेन के लिए यह वक्त सैन्य सहायता दोगुनी करने का : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने विश्व के नेताओं से यूक्रेन सैन्य सहायता दोगुनी करने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि अतिरिक्त हथियार एवं सुरक्षा गारंटी अभी युद्ध की विभीषिका झेल रहे इस देश को और भविष्य में शेष यूरोप को रूसी आक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है। सुनक ने राष्ट्राध्यक्षों, रक्षा मंत्रियों और विश्व के अन्य नेताओं की वार्षिक बैठक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपने संबोधन में यह संदेश दिया। इस साल के सम्मेलन में, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के साल भर बाद अंतरराष्ट्रीय संबंधों के स्वीकार्य नियमों को खतरे पर चर्चा की जाएगी।

सुनक ने की यूक्रेन को सहायता बढ़ाने की अपील
युद्धक टैंक, अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणालियां और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें यूक्रेन को मुहैया करने की ब्रिटेन की हालिया प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए सुनक ने वसंत के मौसम में रूस के संभावित हमले से पहले राष्ट्रों से सहयोग बढ़ाने की अपील की। सुनक ने कहा कि अब हमारी सैन्य सहायता दोगुनी करने का वक्त आ गया है। उन्होंने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से भी यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी मुहैया करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in