प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोटी बनाने का वीडियो साझा करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के मुरीद हो गये हैं. उन्होंने इसको लेकर जमकर तारीफ की है.
पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को बाजरे के पकवान बनाने में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित भी किया है. दरअसल, गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोटी बनाते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शानदार, भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. पीएम मोदी ने लिखा, “बाजरे के भी कई पकवान हैं, जिन्हें बनाने में आप हाथ आजमा सकते हैं.”