वर्सटाइल कप ओपन कराटे चैंपियनशिप में ओड़िशा के तपन गौड़ का कमाल

कालाहांडी (लिंगराज मिश्र): ओड़िआ लड़का तपन गौड़ ने गुजरात के जामनगर में आयोजित दूसरी यूनिवर्सल कप ओपन कराटे चैंपियनशिप में एक नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने वर्सटाइल यूथ शॉटकोन कराटे फाउंडेशन द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया और द्वितीय स्थान व रजत पदक जीता। 24 वर्षीय तपन गौड़ कालाहांडी जिले के नरला प्रखंड के बूढ़ीपदर गांव के संजू गौड़ और भूरी गौड़ के पुत्र हैं। वह वर्तमान में इनोवेटिव इंटरनेशनल कॉलेज, राजकोट और एमएसबी स्कूल, राजकोट में कराटे कोच के रूप में छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कालाहांडी जिले के नरला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के महत्वाकांक्षी और मेहनती युवक तपन ने गुजरात में अपनी अलग पहचान बनाई है। ऑल गुजरात मार्शल आर्ट्स अकादमी से प्रशिक्षित श्री गौड़ को कई संस्थानों द्वारा सम्मानित किया गया है। हालांकि कोच हरेश त्रिवेदी की देखरेख में उन्होंने वर्ल्ड वर्सटाइल कप कराटे चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर पूरे ओडिशा और कालाहांडी का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से कराटे के प्रतियोगियों ने भाग लिया। तपन ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता, गांव और कोच को दिया है। तपन ने कहा है कि अगर उन्हें ओडिशा के किसी स्कूल में मौका मिलता है तो वह गुजरात से लौट आएंगे।

उनकी सफलता की खबर से कालाहांडी जिला यादव महासभा के अध्यक्ष नृपराज यादव, महासचिव संजय धंगड़ामाझी, मीडिया सेल के अध्यक्ष सुनील कुमार धंगड़ामाझी, कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के अध्यक्ष गोबिंद बनछोर, महासचिव लिंगराज बेहेरा, नर्ला यादव समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर गौड़, देवगिरि संस्कृतिक अनुष्ठान के प्रमुख सलाहकार विजय धंगड़ामाझी, गजनान सांस्कृतिक अनुष्ठान के अध्यक्ष शत्रुघन धंगड़ामाझी सहित जिले की अनेक संस्थाओं व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in