पटना (रामजी प्रसाद): रवि महाअभियान 2022 के अंतर्गत राज्य स्तरीय रब्बी कर्मशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पटना के बापू सभागार सम्राट अशोक कन्वेंशन मैं बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक सभी कृषि पदाधिकारी रवि 2022 की सफलता के लिए एक साथ विचार-विमर्श के लिए एकत्रित हुए हैं. आज का यह आयोजन इस टीम एग्रीकल्चर की भावना को मजबूत करेगा और यह मजबूती किसानों के लिए बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा किसानों के साथ हमेशा खड़े दिखे उनकी समस्याओं का समाधान करें और छोटे तथा सीमांत किसानों के घर तक जाकर उनकी समस्याओं का निदान करें.