पहाड़ी रानीपुर जमिन बचाओ संघर्ष मोर्चा का मुख्य मन्त्री के समक्ष प्रदर्शन

पटना (रामजी प्रसाद): पहाड़ी रानीपुर मौजा का पाँचवी बार जमीन अधिग्रहण के खिलाफ पहाड़ी रानीपुर मौजा के लोगो ने और सीपीआई आज मुख्यमंत्री के समक्ष गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरना दिया। विदित है की पहाड़ी रानीपुर मौजा के जमीन को सम्प हाउस के नाम पर नमामि गगे के नाम पर , ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैंड के नाम पर पहले ही चार बार अधिग्रहीत किया जा चुका है।पाँचवी बार फिर से उसी जमीन मेट्रो डिपो के नाम पर अधिग्रहीत किया जाना बिल्कुल अनुचित है। ये लोग पिछले कई दिनो से पहाड़ी बस स्टैंड के सामने कई दिनॉ से धरना पर बैठे हुए हैं।आज सरकार के कानो तक आवाज पहुंचाने हेतू ये लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया। धरना स्थल पर देवरत्न प्रसाद और रौशन कुमार की अध्यक्षता मे एक सभा हुई जिसे सीपीआई के जिला सचिव विश्वजित कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा की पाँचवी बार एक ही मौजा का जमीन अधिग्रहीत किया जाना बिल्कुल अनुचित है और हमारी पार्टी इनके जमीन को बचाने के लिये निर्णायक संघर्ष करेगी। सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कहा की मैट्रो डी पी आर तैयार करने वाले को पटना के भौगोलिक स्थिति का थोड़ा सा भी ज्ञान नहीं है और डिपो के लिये जमीन चाहिये तो रामाचक बैरिया कूड़ा डम्पिन्ग यार्ड में स्थानांतरित कर दिया जाय। पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद ने कहा की सरकार की योजना सुन्दर शहर बनाने के नाम पर आम नागरिकों के जमीन हड़पने की है और इसके खिलाफ संगठित संघर्ष करना होगा। पूर्व जिला सचिव रामलाला सिंह ने कहा पार्टी मजबूती से आपके संघर्ष के साथ खड़ी है। धरना को दीघा अंचल सचिव प्रमोद नन्दन,सहायक सचिव सुरेन्द्र कुमार, पटना साहिब अंचल सहायक सचिव केसरी कुमार; एटक नेता कौसलेन्द्र कुमार वर्मा, नगर निगम कर्मियो के नेता मँगल पासवान सिटिजन फोरम के संयोजक अनिश अंकुर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव शशिकान्त राय, अधिग्रहण से प्रभावित महिला पुरषो ने भी सम्बोधित किया। इसमें वहां के मौजूद निवासी मनोज कुमार ठाकुर, रश्मि ठाकुर, सुनील कुमार, जयप्रकाश महतो, सतीश कुमार, विकास कुमार, जनाधन कुमार, राजू कुमार ने कहा कि जान दे देगे लेकिन जमीन और मकान नहीं देगे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in