दिल्ली में बारिश
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का दौर जारी है. अक्टूबर में हो रही बेहिसाब बारिश से राजधानी का मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है. तापमान में खासी गिरावट आयी है. रविवार को कई इलाकों में तेज बारिश हुई. आज भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान है.
यूपी में तीन दिनों तक झमाझम
मौसम विभाग में यूपी में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि यूपी के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की एवं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बताया गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी जिलों में मानसून अभी अधिक सक्रिय रहने के आसार हैं.