देवरिया: पुलिस अधीक्षक देवरिया डा श्रीपति मिश्र द्वारा कच्ची शराब के निष्कर्षण, विक्रय एवं संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री शिष्यपाल के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दबिस व चेकिंग करते हुए कुल 19 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 19 अभियोग पंजीकृत कर उनके कब्जे से कुल 340 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया एवं लगभग 3000 लीटर लहन नष्ट किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना बरहज पुलिस द्वारा परसिया देवार क्षेत्र में कई भट्ठियों एवं 6000 लीटर लहन नष्ट करते हुए 90 लीटर कच्ची शराब एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर उन्हें कब्जे में लेते हुए कार्रवाई की गई। इस प्रकार जनपदीय पुलिस द्वारा 19 व्यक्तियों के विरुद्ध 19 अभियोग पंजीकृत कर कुल 430 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लेते हुए कुल 9000 लहन नष्ट किया गया, अभियान जारी है।
देवरिया (उ.प्र.) से आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation