पटना (रामजी प्रसाद): भाकपा माले एपवा व आयशा नेताओं ने महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हरजीत कौर के घोर आपत्तिजनक वक्त विकी कड़ी निंदा करते हुए उन्हें उनके पद व उक्त विभाग से हटाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है संवाददाता संबोधित करते हुए भाकपा माले के नेता महबूब आलम एपवा की महासचिव मीना तिवारी पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ऐपवा के राज्य सचिव शशि यादव और आयशा के राज्य अध्यक्ष विकास यादव ने संबोधित किया संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरजोत कौर का वक्तव्य एक प्रशासनिक अधिकारी कि नहीं बल्कि भाजपा की प्रवक्ता की तरह था भाजपा और आर एस एस के नेताओं की तरह हरजोत कौर को भी लगता है कि गरीबों को मुफ्त खोरी की आदत है भाजपा के लोग और सवाल उठाने वाले को पाकिस्तान भेजने की धमकी देते हैं और बिहार की प्रशासनिक अधिकारी भी आज उसकी भाषा में बात कर रही हैं जो कि यह घोर निंदनीय है ऐसे अधिकारी को सरकार तत्काल पद से हटाए।