होजाई: होजाई ज़िलें में गाड़ी चोर का एक बड़ा गिरोह के सक्रिय होने से गाड़ी मालिकों की चिंता बढ़ गई है। मालूम हो की चोरी कर नागालैंड के दीमापुर के बाजार में बिक्री करता है। ज़िलें के मुरझार में अंतर्राष्ट्रीय गाड़ी चोर के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। गाड़ी चोरी के मामले जड़ित तीन खुख्यात गाड़ी चोरो को मुरझार थाने के प्रभारी कबीर सिंह लिम्बू के नेतृत्वा में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक अभियान चलाकर रात के अँधेरे में ज़िलें के चौधरी बाजार, जमुनमुख आदि विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर अब्दुल लतीफ, अब्दुल कलम, रहमत अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस उक्त तीनो से गाड़ी चोरो से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इसके नेटवर्क पता चल सके।
असम से पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation