मुकेश अंबानी को मिली जेड प्लस की सुरक्षा, 40 से 50 कमांडो होंगे तैनात

नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के सुरक्षा कवर को बढ़ाकर ‘जेड प्लस’ कर दिया है जो सुरक्षा की टॉप श्रेणी है.

सरकार ने खतरा संबंधी धारणा की केंद्रीय खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद यह कदम उठाया है. सूत्रों ने बताया कि मुकेश अंबानी की सुरक्षा को शीर्ष श्रेणी के जेड प्लस में बदल दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक सूचना जल्दी ही जारी की जाएगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंबानी (65) को पहली बार 2013 में सीआरपीएफ कमांडो का ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा कवर दिया गया था. जबकि उनकी पत्नी नीता अंबानी को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें कमांडो की संख्या कम होती है.

नवीनतम ब्लूमबर्ग सूचकांक के अनुसार अंबानी दुनिया के 10वें सबसे धनी व्यक्ति हैं. अंबानी को खतरे की धारणा के संबंध में केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिफारिश को औपचारिक रूप दिया.

जेड प्लस की सुरक्षा मिलने के बाद मुकेश अंबानी को कुल 40-50 कमांडो घेरे रखेंगे. जो पाली में काम करते हैं. सीआरपीएफ अभी अंबानी के आवास और कार्यालय परिसर को भी सुरक्षा प्रदान करता है. पिछले साल की शुरुआत में, उस समय अंबानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी जब मुंबई में उनके आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार बरामद हुई थी.

एक अन्य प्रसिद्ध उद्योगपति और अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी को भी पिछले महीने केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ कमांडो का जेड श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर मुहैया कराया था. यह सुविधा भी भुगतान के आधार पर मुहैया की जा रही है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in