nia team investigated udhampur blast in jammu kshmir security agencies on high alert after two blasts prt

Udhampur Blast: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार सुबह हुए बस में धमाके के बाद इसकी जांच तेज हो गई है. विस्फोट के बाद पड़ताल के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA, एनआईए) की टीम मौके पर पहुंच गई है. जो ब्लास्ट वाली जगहों की तफ्तीश करेगी.इससे पहले जम्मू पुलिस ने बताया कि धमाकों के बाद जो प्रारंभिक जांच की गई उससे पता चलता है कि धमाकों के लिए स्टिकी आईडी बम (Sticky ID Bomb) का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि जांच के बाद ही पूरी बात पता चलेगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in