मासूम की जान बचाने वर्दी पहने ही नाले में कूद पड़े यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव
देवरिया: यातायात की व्यवस्था को संभालने के साथ ही देवरिया में उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है। बहनों से साथ जा रहा एक मासूम पांव फिसलने के कारण गहरे नाले में गिर गया। इसकी जानकारी होने पर वहां से गुजर रहे यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने नाले में छलांग लगा दी और मासूम को बाहर निकाला।
जिसकी श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा की गई एवं उप निरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव द्वारा अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करते हुए बहादुरीपूर्ण एवं नि:स्वार्थ भाव से किए गए उक्त मानवीय संवेदना संबंधित कार्य के लिए आगामी 26 जनवरी 2021 को सिल्वर पदक तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा बताया गया कि उपनिरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव को सिल्वर पदक एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया है।
उत्तरप्रदेश देवरिया से आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation