मनीषा बाल्मिक के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर आल इंडिया दलित कमेटी बडोदा ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।
महा दलित परि संघ के चंबल संभाग प्रभारी दीपक बाल्मिक ने सभी साथियों के साथ जाकर ज्ञापन देते हुए बताया कि मनीषा बाल्मिक पुत्री ओम प्रकाश बाल्मिक के गाँव के ही संदीप रामु रवि लवकुश ने 14/9/20को सामुहिक रैप कर बालिका की जिबान को काट लिया गया। इलाज के दौरान 29/9को उसकी मृत्यु हो गई। दोषियो को फाँसी की सजा मिले ओर मनीषा के भाई को शासकीय नोकरी प्रदान की जाये ओर परिवार को 1 करोड रूपये की सहायता राशि मिले ओर गवाहो व परिवार के लोगो को सुरक्षा मिले।
इस मार्मिक घटना ने पुरे देश को झंझोरकर रख दिया। महादलित संघ मे गहरा रोष व्याप्त है। सरकार से निवेदन है कि इन मांग को पुरा कर फास्ट टेक कोर्ट मे मामले की सुनवाई कर शीघ्र दोषियो को फांसी की सजा सुनाई जाये।
मध्यप्रदेश श्योपुर संवाददाता आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation