मैनपुर मे भगत सिंह की मनाई गई जयंती
रायपुर/मैनपुर: तहसील मुख्यालय मैनपुर में सदभावना मंच द्वारा आजादी के महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगतसिंह की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की गई। इस कार्यक्रम मे सदभावना मंच के संस्थापक शेख हसन खान, सरंक्षक मनोहर राजपुत, अध्यक्ष नोकेलाल ध्रुव, आदिवासी नेता, रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष शाहिद मेमन, विरेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
इस दौरान सदभावना मंच के सरंक्षक मनोहर राजपुत नेे महान क्रांतिकारी भगतसिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां कि सरदार भगतसिंह स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में उनके बलिदानो को युगो युगो तक याद रखा जायेगा। श्री राजपुत ने कहां भारत के सबसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद भगतसिंह भारत देश की ताकत है जिन्होने हमें अपने देश पर मर मिटने की ताकत दी।
इस दौरान आदिवासी नेता रामकृष्ण ध्रुव ने महान क्रांतिकारी शहीद – ए – आजम भगतसिंह को नमन करते हुए कहा की भगत सिंह मात्र 24 साल के उम्र मे ही अपने प्राण युवा अवस्था की खुशियां देश के आजादी के लिए न्यौछावर कर दी ताकि आज हम लोग चैन से जी सके।
नगर के वरिष्ठ नागरिक विरेन्द्र श्रीवस्ताव ने कहां आज के युवा पीढ़ी को भगतसिंह जैसे महान क्रांतिकारियों के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, जगदीश नागेश, सुनील बाम्बोडे, यशवंत विश्वकर्मा, आकाश यादव, गगन निमर्लकर, आदि लोग उपस्थित थे।
छततीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट OdiaBarta.in