छात्रों से अवैध वसूली के विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोपा ज्ञापन

रायपुर/गरियाबंद: जिले के मैनपुर विकासखंड के पैरीगंगा महाविद्यालय के शिक्षक द्वारा महाविद्यालय के पीजीडीसीए के विद्यार्थियों से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर ₹2000-2000 की अवैध वसूली की जा रही है। महाविद्यालय के शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को बिना किसी प्रायोगिक परीक्षा के परीक्षा में उत्तीर्ण करने की बात कही जा रही अभाविप को एक ऑडियो क्लिप भी प्राप्त हुआ है जिसमें साफ-साफ क्या सुना जा सकता है की शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली एवं बिना किसी परीक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा में पास करने की बात एवं अंक बढ़ाने की बात कहीं जा रही है। जब विद्यार्थी परिषद के पास यह विषय तो विद्यार्थी परिषद ने सभी विद्यार्थियों से जानकारी ली तब उन्होंने बताया की शिक्षक द्वारा छात्रों से अवैध वसूली निसंदेह बहुत ही गलत कृत्य है। इसी को देखते हुए विद्यार्थी परिषद द्वारा आज प्राचार्य महोदय के नाम ईमेल के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा गया की जल्द से जल्द इस शिक्षक पर कार्रवाई की जाए एवं इस विषय का ध्यान रखा जाए की छात्रों के भविष्य के साथ आइंदा इस तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाए।

इस विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद के जिला संयोजक अनंत सोनी ने कहा इस प्रकार के कार्य करना बहुत ही निंदनीय है। जिस प्रकार शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है उससे यह साफ जाहिर होता है की विद्यार्थियों के प्रति शिक्षक की क्या मानसिकता है। श्री सोनी ने कहा कि जल्द से जल्द अगर इस विषय पर कार्यवाही नहीं होती तो अभाविप जिला गरियाबंद द्वारा पैरीगंगा महाविद्यालय मैनपुर का घेराव किया जाएगा । वही महाविद्यालय के विद्यार्थी खुबलाल साहू एवं विष्णु वर्मा ने बताया कि जब हम उनसे बात करते हैं तो शिक्षक द्वारा पहुंच की बात की जाती है। वह कहते हैं कि मैं भी कांग्रेस पार्टी से हूं, मैं भी कार्यकरता हूं। जब हमारे द्वारा यह पूछा गया की सर यह 2000 किस चीज का है और हमारा स्कॉलरशिप क्यों नहीं आ रहा है। तो सर द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया। केवल विद्यार्थियों को गुमराह करने का प्रयास किया गया। वहीं छात्रों ने कहा की हम गरीब वर्ग के छात्र हैं। छात्रवृत्ति के सहारे आगे की पढ़ाई जारी रख पाते हैं एवं इस कोरोना की विषम परिस्थिति मे जहां जीवन जीना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे विकट परिस्थिति में हम कहां से सर को पैसा दे। अभाविप इस घटना की कड़ी निन्दा करती है।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *