यूपी डायल 112 वाहनों का किया निरीक्षण, दिये उचित दिशा निर्देश
देवरिया (आशुतोष यादव): आज दिनांक 13.05.2022 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया गया, जहॉ परेड में उपस्थित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, यातायात पुलिस, पुलिस लाईन पुलिस फोर्स, फायर सर्विस, पुलिस कार्यालय एवं आर0टी0सी0 रीक्रूट आरक्षियों के टर्न आउट को चेक किया गया। परेड की प्रथम पाली की शुरूआत किया गया, जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों की टोली का स्वयं नेतृत्व करते हुए उन्हें कमाण्ड देते हुए परेड कराया गया।
तत्पश्चात यूपी डायल 112 के चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया, जहां संबन्धित से पूछ-तॉछ करते हुए उचित दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानो पर परेड करायी गयी । जिसके अन्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अपने मुख्यालय के थानो परेड कराते हुए टर्न आउट को चेक किया गया एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए ।