मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा चलाया जा रहा महिला जागरूकता अभियान

समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर,एवं सड़क मार्गो पर की जा रही चेकिंग

महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिलाओं/बलिकाओं को किया जा रहा जागरूक

देवरिया (आशुतोष यादव): पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे महिला जागरूकता/एन्टीरोमियो अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों व महिला सुक्षा विशेष टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला शक्ति के बचाव के लिए शासन की मंशा के अनुरूप थाना क्षेत्र अंतर्गत मन्दिरों/नगर पंचायत कार्यालयों में व अन्य स्थानों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को एकत्रित कर एवं बीट में भ्रमण कर उनको कानून/अधिकारों व महिला सुरक्षा सम्बन्धित विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है तथा हेल्पलाइन नम्बरों वूमन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in