देवरिया (आशुतोष यादव): वृहद अप्रेन्टिस मेले का आयोजन आज राजकीय आई० टी०आई० कैम्पस देवरिया के मल्टीपरपज हाल में सदर सांसद डा0 रमापति राम त्रिपाठी के कर कमलो द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में अप्रेन्टिस मेला सम्पन्न हुआ।
संस्थान के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने मेले में आये हुये अतिथि सदर सांसद , जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं आर०के० प्रखर, भुनेश्वर मिश्रा का आभार प्रकट किया। अप्रन्टिस प्रभारी रामगिरीश शर्मा एंव वरूण कुमार मिश्रा शिशिक्षु लिपिक की देख-रेख में मेला सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन कार्यदेशक डी०सी० दीक्षित के द्वारा किया गया। अप्रेन्टिस मेले में जनपद के 21 अधिष्ठानो ने भाग लिया। जिसमें अधिकतम 47 प्रशिशिक्षुओं का चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन केन्द्र अनुराग यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अन्सारी सहित कार्यदेशक दिनेश चन्द्र दीक्षित, कमलेश चन्द मिश्रा, अशोक कुमार यादव, हरेन्द्र यादव, सुधीन्द्र सिंह, एम०पी०राय, गोरखनाथ त्रिपाठी, सहित संस्थानों के समस्त कार्यदेशक, अनुदेशकों एवं समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।