पटना (रामजी प्रसाद): रविदास चेतना मंच के बैनर तले 131 वा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती सगुना द्रवी लेन दानापुर कैंट के प्रधान कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के दानापुर अनुमंडल अध्यक्ष करमु राम जी ने तस्वीर पर फूल माला अर्पण किए साथ ही बच्चों को कॉपी, किताब , पेन , चॉकलेट भी दिए कहे की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलने से ही मानव एक समाज का विकास होगा ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा बताए गए आदर्श मार्ग दर्शन का अनुसरण करने का संकल्प लिया ।
इस मौके पर उपस्थित आलोक राज, छोटू कुमार , धर्मेंद्र कुमार , अजीत कुमार, मुकेश कुमार , अमित कुमार, सबलू राम, रामनरेश राम , राहुल कुमार, अतुल कुमार , रोहित कुमार, अंशु कुमार , रंजीता कुमारी, धनिया कुमारी , रीतीपा कुमारी , राजवीर कुमार , अक्षय कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।