देवरिया (आशुतोष यादव): दिनंाक 14.04.2022 को डा0 भीमराव अॅम्बेडकर जयंती के अवसर पर वर्ष 2017 से अब तक जनपद देवरिया के समस्त थानों पर पंजीकृत एससी/एसटी ऐक्ट के वादीगणों की उपस्थिती में थानों पर डा0 भीमराव अॅम्बेडकर जयंती को मनाये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के दौरान समस्त थानों पर एससी/एसटी ऐक्ट से संबन्धित वादीगण उपस्थित रहेंगे। जहॉ पर डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रबुद्धजनों द्वारा उन पर प्रकाश डाला जायेगा। तत्पश्चात वादीगणों से उनके अभियोग के संबन्ध में कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी तथा वर्तमान समय में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की भी समीक्षा की जायेगी।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना कोतवाली, अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना रामपुर कारखाना, क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर द्वारा थाना गौरीबाजार, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर द्वारा थाना लार, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी द्वारा थाना भटनी, क्षेत्राधिकारी बरहज द्वारा थाना बरहज पर उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में संभ्रान्त व्यक्ति व पत्रकार बन्धु सादर आमंत्रित रहेंगे।