डीएम ने बैतालपुर विकास खंड का किया औचक निरीक्षण

देवरिया (आशुतोष यादव): जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज सुबह बैतालपुर विकासखंड का औचक निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संतोषजनक जवाब न देने पर खंड विकास अधिकारी तथा एपीओ से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी गंभीरता के साथ क्रियांवित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी श्री निरंजन आज प्रातः बैतालपुर ब्लाक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी अवनींद्र पांडेय से कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका मांगी, जिसके अवलोकन में उन्हें कई खामियां मिली। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को कर्मचारियों की उपस्थिति ससमय दर्ज करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने मनरेगा की समीक्षा में पाया कि ब्लॉक के 91 ग्राम पंचायतों में से 67 में ही कार्य हो रहा है। 47 में आवास निर्माण का काम तथा 22 में चकरोड एवं नाली निर्माण सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। शेष ग्राम पंचायतों में एस्टीमेट तैयार न होने की बात सामने आई। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक के एडीओ पंचायत से संचारी रोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की एडीओ पंचायत ने बताया कि ब्लॉक के चयनित ग्रामों में एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है। साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है। एडीओ पंचायत ने बताया कि ब्लॉक में 91 प्रस्तावित सामुदायिक शौचालय के सापेक्ष 81 सामुदायिक शौचालय समूहों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं। ब्लॉक में 64 पंचायत भवन तैयार हैं, जिसमें से 36 पूरी तरह से क्रियाशील हैं। एपीओ कृष्ण पाल सिंह से टीए और बीटीए के संबंध में पूछताछ की। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर एपीओ से भी स्पष्टीकरण तलब कियाइस दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, एडीओ कॉपरेटिव सौरभ द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in