150 आरक्षको के पदोन्नति उपरांत प्रधान आरक्षक बनने पर प्री प्रमोशन कोर्स प्रथम सत्र का शुभारंभ किया गया

बलरामपुर: श्री अजय कुमार यादव(भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा रामानुजगंज में स्थित 12वीं बटालियन मुख्यालय में सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर एवं अंबिकापुर जिले के डेढ़ सौ आरक्षको के पदोन्नति उपरांत प्रधान आरक्षक बनने पर आज प्री प्रमोशन कोर्स प्रथम सत्र का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक छसबल, उत्तर क्षेत्र श्री टी एक्का (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), सेनानी 12वीं वाहिनी श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुमनि सरगुजा श्री अजय यादव द्वारा सभी ट्रेनीज़ को आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनने पर बधाई देते हुए कहां की परित्राणाय साधुनाम जो पुलिस का आदर्श वाक्य है इसे चरितार्थ करना है। अब आप लोगों की जवाबदारी बढ़ गई है, विवेचना जैसा महत्वपूर्ण कार्य आप लोगों को अब करना है, आपके व्यवहार से ही पुलिस के प्रति लोगों के मन में छवि बनती है आप सभी को आने वाले हर फरियादी से मर्यादित आचरण करना है। श्री यादव ने कहा कि थाने में दो प्रकार के लोग पहुंचते हैं पहला प्रताड़ित दूसरा प्रताड़ित करने वाले, आपको पहचान करना है कि कौन प्रताड़ित है और कौन प्रताड़ित कर रहा है। मैं 2004 से नौकरी में हूं मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि मेरे पास जो भी गरीब असहाय व्यक्ति फरियाद लेकर पहुंचे मैं उसे संतुष्ट करु आप से भी अपेक्षा कर रहा हूं कि आप भी गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहें। पुमनि श्री यादव ने कहा कि थाने में यदि कोई फरियाद लेकर आता है उसके सामने तेज आवाज में, तथा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग न करें हमेशा उनसे सम्मान पूर्वक पेश आएं। हमेशा प्रयास करें कि अपराधियों में पुलिस का खौफ हो एवं आम आदमी का पुलिस के प्रति नजरिया सकारात्मक रहे। श्री यादव ने कहा कि हम सब सामान्य परिवार से आए हैं थाने में यदि कोई सामान्य परिवार के लोग आते हैं तो उनके साथ हमेशा ऐसा व्यवहार करें कि पुलिस के प्रति उनका नजरिया ठीक रहे सामान्य परिवार से आने के बाद भी कई लोग इसे भूल जाते हैं जो कभी नहीं भूलना चाहिए। उप पुलिस महानिरीक्षक, छसबल, श्री टी. एक्का द्वारा सभी प्रधान आरक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की विवेचना के आधार पर ही सरकार सुप्रीम कोर्ट तक लड़ती है आप लोगों पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी आ गई है जिसे आप को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करना है।


रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा सभी प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि थाने में किसी अधिकारी के नहीं रहने पर आपको भार साधक अधिकारी की भी जिम्मेवरी मिलती है। आप सभी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आदर्श प्रस्तुत करें। आभार प्रदर्शन सेनानी बी.पी. राजभानु ने किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, बटालियन के सहायक सेनानी लोकेश्वर सिंह सांडलीय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नारद,भुवनेश्वर सिंह, गोविंद राम कंपनी कमांडर लियोस कुजुर सहित 12वीं बटालियन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *