प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): जब बच्चे अपने अभिभावक से यह कहने लगे कि स्कूल मे पढाई बहुत बढिया होत ब, मास्टर साहब बहुत ध्यान देत थे, तो यकीन मानिए मन गदगद हो जाता है और यह सच है कि अपने बच्चो के मुह से स्कूल मे बढिया पढ़ाई की कहानी सुनकर ग्राम सभा बरिस्ता के अभिभावक गदगद नजर आ रहे है। कोरोना और लम्बे लाकडाऊन के चलते आम आदमी को आर्थिक रुप से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। निजी और इंग्लिश मीडियम स्कूल मे बच्चो को पढाने वाले अधिकांश लोग अपने बच्चो को विद्यालय खुलते ही सरकारी विद्यालय भेजने लगे है, ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा मे पढने वाली छात्रा अत्रिका ने अपने अभिभावक से बताया कि पढाई अच्छी हो रही है और मास्टर साहब काफी ध्यान दे रहे है। स्कूल मे भी कापी चेक हो रही है और होमवर्क भी दिया जा रहा है जिसे नियमित चेक किया जाता है। बच्चो की यह बाते आज के शैक्षणिक माहोल के लिए संतोषजनक और सुखद है। अभिभावक भी बच्चो की जुबानी सुनकर खुश नजर आ रहे है। अभिभावक वर्ग ने विद्यालय के शिक्षक वर्ग को धन्यवाद देते हुए खुशी व्यक्त की है।