प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): वह दिन दूर नही जब दूर दूर से लोग खेती किसानी के गुर सीखने बरिस्ता आयेगे और वह भी दिन दूर नही कि अपनी मेहनत और सूझबूझ के चलते खेती और किसानी के लिए जिले मे बरियार पुर के लंबरदार बंधु जाने जायेगे। और ग्राम सभा बरि सता रोजगारपरक खेती के लिए जिले भर मे जाना जाने लगेगा।
ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा के लंबरदार बंधु कमलेश सिंह और बबलू सिंह केला, लहसुन के बाद अब ड्रेगन फ्रूट प्लांट खेती मे जुट गए है। प्लाट लगाए जा रहे है। लंबरदार कमलेश सिंह ने बताया कि ड्रेगन फ्रूट हीमोग्लोबिन की पूर्ण करता है डेंगू और मलेरिया मे बहुत ही कारगर है।