ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा

Bizarre: दुनियाभर में हर तरह के डिश चाहे वह वेज हो या नॉन-वेज या फिर सी फूड खाए जाते हैं. इन्हें खाने और पकाने के तरीके काफी अलग हो सकते हैं. कोई इन्हें अच्छी तरह से पका कर खाना पसंद करता है तो कोई इन्हें कच्चा ही. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 7 समुद्री जीवों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें लोग अक्सर जिन्दा खाना ही पसंद करते हैं. तो चलिए इन्हीं समुद्री जीवों के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 9

ओएस्टर
ओएस्टर समुद्र में पाया जाने वाला एक ऐसा जीव है जिसे लोग जिंदा खाना पसंद करते है. बता दें ओएस्टर के मीट को उसके शेल से निकाल कर खाया जाता है.

Oyster
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 10

सन्नाकजी
सन्नाकजी भी समुद्र का एक जीव जिसे लाइव ऑक्टोपस भी कहा जाता है जो दिखने में छोटे लगते है. इसे दक्षिण कोरयाई के लोग चाव से खाते है. सन्नाकजी को छोटे छोटे मात्रा में काटने के बाद भी वह हिलता रहता है.

Little Octopus 1
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 11

सी उर्चीन
सी उर्चीन बाहर से कांटेदार दिखते है पर अंदर से यह सॉफ्ट और नारंगी नजर आते हैं. इसके अनोखे स्वाद के वजह से लोग इसे जिंदा खाना पसंद करते है. यह जीव तटवर्ती स्थानों पर ज्यादा पाया जाता है.

Sea Urchin
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 12

ओडोरी एबी
ओडोरी एबी को डैन्सिंग झींगा भी कहा जाता है. इसे जापान का मशहूर डिश माना जाता है जिसे लोग खाना पसंद करते है. ये अपने आप खाने की प्लेट में मूव करते रहते है.

83Ff368C B219 4446 A7D9 0Edcd1D90699
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 13

फ्रॉग
अमूमन लोग फ्रॉग को अच्छे से पका कर खाते है पर साउथ एशिया में कुछ ऐसी जगह है जहां लोग फ्रॉग को जिंदा खाते है.

Frog 1
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 14

ऑक्टोपस
जिस तरह लोग सन्नाकजी को खाते है उसी तरह ऑक्टोपस को भी जिंदा खाते है. ऑक्टोपस के पार्ट्स को छोटे-छोटे मात्रा में काट कर परोसा जाता है. यह कटने के बावजूद भी अपने आप मूव करते रहते हैं.

Octopus
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 15

इकिजुकुरी
ये जापान में पाए जाने वाला बेहतरीन फिश है जिसे जिंदा खाया जाता है. इसे साशिमि भी कहा जाता है. इसके बेहतरीन स्वाद के वजह से लोग इसे खाना पसंद करते हैं.

Ikizukuri 1
Bizarre: ऐसे समुद्री जीव जिन्हें लोग खाते हैं जिन्दा, जानिए 16

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in