Yoga For Weight Loss: वजन कम करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. इसके बावजूद भी वजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो सुबह में टहलने के साथ-साथ कुछ योगा करना होगा. जिससे वजन कम किया जा सके. आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए कौन सा योगा करना चाहिए….
वजन कम करने के लिए कौन सा योगा करना चाहिए?
धनुरासन से करें वजन कम
वजन कम करने के लिए सबसे बेस्ट योगा धनुरासन है. अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं धनुरासन करना शुरू कर दें. इसे करने से ना सिर्फ आपका वजन कम होगा बल्कि पैरों की चर्बी भी कम हो जाएगा.
चतुरंग दंडासन
वजन कम करने के लिए आज से ही चतुरंग दंडासन का अभ्यास करना शुरू कर कर दें. अगर आप प्रतिदिन इस योगासन को करते हैं तो बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता है.
अधोमुख शवासन
वजन कम करने के लिए सबसे बेस्ट योगा अधोमुख शवासन है. अगर कोई व्यक्ति रोजाना इस आसन को करता है तो वजन पर काबू पाया जा सकता है. अधोमुख शवासन को करके शरीर में मजबूती आती है साथ ही पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है.