Benefits Of Eating Small Cardamom: छोटी इलायची भारतीय रसोई में उपयोग की जाने वाली एक मसाला है जो अपने विशेष खुशबू और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है. इसे आमतौर पर मसालों में उपयोग किया जाता है. विशेष रूप से मिठाइयों, चाय, कॉफी और अन्य व्यंजनों में.
इसके साथ ही छोटी इलायची औषधीय गुणों से भरपूर है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं छोटी इलायची खाने के फायदे…
छोटी इलायची खाने के फायदे…
ब्लड प्रेशर कम करने में
छोटी इलायची का रोजाना सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. एक शोध में पाया गया है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम दो से तीन इलायची का सेवन करता है तो ऐसे लोग हाई ब्लड प्रेशर से बच सकते हैं. क्योंकि इलायची में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने का काम करता है.
तनाव दूर करने में
सुबह छोटी इलायची की चाय पीने से तनाव दूर होता है. अग आप मूड को फ्रेश करना चाहते हैं तो प्रतिदिन इलायची की चाय का सेवन करें. ऐसा करने से स्ट्रेस या डिप्रेशन से निजात मिलता है.
भूख बढ़ाने में
अगर किसी व्यक्ति को भूख कम लगता है तो उसे इलायती का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसे खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है साथ ही भूख बढ़ती है.
अस्थमा
छोटी इलायची खाने के अनेकों फायदे हैं. अस्थमा के मरीजों के लिए छोटी इलायती औषधि से भरपूर है. इसमें पाए जाने वाले गुण फेफड़ों में खून के प्रवाह को ठीक रखता है और खांसी के साथ-साथ अस्थमा जैसी बीमारियों से बचाता है.
The post Benefits Of Eating Small Cardamom: औषधीय गुणों से भरपूर है छोटी इलायची, जानें इसे खाने के फायदे appeared first on Prabhat Khabar.