क्या है मोशन सिकनेस (Motion Sickness)?
अक्सर आपने देखा होगा जो लोग कार, बस, ट्रैन, या प्लेन से ट्रेवल करते उन्हें ट्रेवल करते वक्त अचानक से चक्कर, सिरदर्द , या वोमिटिंग जैसा महसूस होने लग जाता है. साथ ही साथ उन्हें बेचैनी भी होने लग जाती है जिसे “मोशन सिकनेस” (Motion Sickness), या फिर “कीनेटोसिस’ (Kinetosis) भी कहते है. मोशन सिकनेस एक सामान्य स्थिति है, जो वाहनों में मोशन के कारण होने वाली अस्वस्थता की वजह से होती है. अगर इसके लक्षण देखे जाए तो इसमें चक्कर आते हैं, त्वचा में पीलापन और पसीना आने लग जाता है, साथ नौसेअ (Nausea) और वोमिटिंग (Vomiting) होने लगती है.