Head Lice Removal Home Remedies: सिर में जुएं किसी भी उम्र के व्यक्ति को भी हो सकता है. आइए जानते हैं सिर से जुएं निकालने के घरेलू उपाय.
मेथी का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने सिर में पड़े जुएं से परेशान हैं तो एक गिलास पानी में मेथी दाना रातभर भिगोकर रख दें और अगली सुबह उसका पेस्ट बना लें.
उस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और ऐसे ही कम से कम एक घंटा तक रखें. उसके बाद पानी से धीरे-धीरे अपने बाल को धोना शुरू कर दें.
आप देखेंगे कि जुएं आपके बालों से निकल रहे हैं. सिर्फ दो बार में ही आपके सिर से जुएं निकल जाएंगे.
दही
जुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बार अपने बालों में दही का जरूर इस्तेमाल करें. इसमें पाएं जाने वाले एंटी माइक्रोबियल गुण जो जुएं निकालन में बेहद कारगर होता है.
बस आपको अपने बालों और स्कैल्प पर दही को लगाना है और 40 से 50 मिनट तक छोड़ देना है.
फिर पानी से बालों को धो लेना है. ऐसा करने से आपके सिर से जुएं निकल जाएंगे.
प्याज का रस
सिर से जुएं निकालने के लिए सबसे अच्छा उपाय प्याज का रस है. इसके लिए आपको एक बड़ा से प्याज लेना होगा और उसका रस निकला लें.
इसके बाद धीरे-धीरे रस को अपने स्कैल्प पर लगाएं और कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें.
इसके बाद नार्मल पानी से धो लें. अगर आप दो से तीन पर अपने बालों पर इसे अप्लाई करते हैं तो जुएं पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.
आगे भी पढ़ें