Vastu Tips: घर की इस दिशा में राहु-केतु करते हैं राज, भूलकर भी न रखें ये चीजें

Vastu Tips, Rahu-Ketu Place: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को छाया ग्रह माना जाता है. इनकी स्थिति कुंडली में खराब होने पर व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एक दिशा ऐसी भी होती है जहां राहु-केतु का वास होता है. इस दिशा में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए.

राहु-केतु की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा (नैऋत्य कोण) राहु-केतु की दिशा मानी जाती है. इस दिशा को नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है.

इस दिशा में न रखें ये चीजें

पूजा घर: राहु-केतु की दिशा में पूजा घर नहीं बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है और पूजा का फल भी नहीं मिलता है.

शौचालय: राहु-केतु की दिशा में शौचालय बनाना भी शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से घर के मुखिया को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

सोने का कमरा: राहु-केतु की दिशा में सोने का कमरा नहीं बनाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को नींद न आने की समस्या हो सकती है और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है.

भारी सामान: राहु-केतु की दिशा में भारी सामान नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ सकता है.

तुलसी का पौधा: राहु-केतु की दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से तुलसी का प्रभाव कम हो जाता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है.

अग्नि: राहु-केतु की दिशा में अग्नि नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.

कूड़ा-करकट: इस दिशा में कूड़ा-करकट रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है.

टूटा-फूटा सामान: इस दिशा में टूटा-फूटा सामान रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है.

राहु-केतु की दिशा में क्या रखें

भंडारण: इस दिशा में भंडारण के लिए अलमारी या स्टोर रूम बनाया जा सकता है.

जल तत्व: इस दिशा में जल तत्व रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है.

धातु: इस दिशा में धातु से बनी वस्तुएं रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है.

राहु-केतु की दिशा में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ सकता है और जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in