अरेंज मैरिज या लव, जानें क्या है आप के लिए सबसे बेस्ट

लव मैरिज अच्छी होती या अरेंज, ये एक ऐसा सवाल ही जो सदियों से चला आ रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि लव मैरिज ज्यादा स्टेबल है और इससे परिवार के लोगों को एक तसल्ली होती है तो कुछ कहते हैं कि लव मैरेज आप को अपने पसंद के पार्टनर के साथ जीवन बिताने की आजादी देता है. कई बार ऐसा होता है कि माता पिता के पसंद से कराई गई शादी भी कामयाब नहीं हो पाती और अपने पसंद से चुना हुआ रिश्ता जीवनभर अच्छा चलता है लेकिन कुछ जगहों पर इसका उल्टा भी हो जाता है. तो आइए आज हम आप को इस सवाल पर हर मायने से विस्तार में जवाब देंगे.

अरेंज मैरिज क्या है?

अरेंज मैरिज उन शादियों को कहा जाता है जिसमें माता पिता या परिवार के लोग आप के लिए एक पार्टनर ढूंढ कर लाते हैं. इन शादियों में भले ही ऐसा हो सकता है कि लड़का लड़की शादी से पहले कुछ दिनों तक बातचीत कर पाएं या मिल लें लेकिन लंबे समय के जान पहचान जैसा कुछ नहीं होता. कई बार तो ऐसा होता है कि लड़का और लड़की सीधा शादी वाले दिन ही एक दूसरे को मिलते हैं.

अरेंज मैरिज के फायदे

  • आपके परिवार के पास जीवन का अधिक अनुभव है और वह आपके लिए सबसे बढ़िया पार्टनर का चुनाव करते हैं.

  • आपके परिवार वाले उन महत्वपूर्ण कारणों पर विचार करते हैं जिन्हें आप प्यार में होने पर नज़रअंदाज कर सकते हैं.

  • अरेंज मैरिज में शुरू से ही परिवार का सहयोग और जुड़ाव रहता है और सांस्कृतिक और पारिवारिक अपेक्षाएं विवाह को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं.

अरेंज मैरिज के नुकसान

  • आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके जीवन के सबसे बड़े निर्णयों में से एक में आपकी कोई भूमिका नहीं है.

  • किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्रेम विकसित करना कठिन हो सकता है जिसे आप जानते नहीं हो.

  • आपको आपके परिवार द्वारा चुने गए इंसान को स्वीकार करने का दबाव हो सकता है, भले ही आपको उसपर संदेह हो.

लव मैरिज क्या है?

लव मैरिज उन शादियों को कहा जाता है जिसमें लड़का या लड़की खुद अपना पार्टनर चुनते हैं या ऐसे किसी इंसान से शादी करते हैं जिन्हें वो लंबे समय से जानते हो. लव मैरिज की सबसे बड़ी समस्या ये है कि आज तक इसे कई जगहों में पसंद नहीं किया जाता है और समाज इसे बुरी नजर से देखता है. समाज का मानना है कि अपने पसंद से शादी करना वो भी खास तौर से दूसरी जाति या बिरादरी के इंसान से करना बेहद गलत है, कई बार ऐसा भी होता है कि लव मैरेज करने वाले लोगों को समाज से बाहर कर दिया जाता है.

लव मैरिज के फायदे

  • आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिसे आप सच्चा प्यार करते हैं और जिसके साथ कनेक्ट कर पाते हैं.

  • आप अपने भाग्य और जीवन के निर्णय पर पूर्ण नियंत्रण महसूस करते हैं.

लव मैरिज के नुक्सान

  • हो सकता है कि आपका परिवार आपके चुने हुए पार्टनर को स्वीकार न करे या उसका समर्थन न करे.

  • अगर आपको शादी के बाद एहसास होता है कि आपने जितना सोचा था उससे कम समानता है तो तलाक का खतरा बढ़ जाता है.

  • आपको पारिवारिक और प्यार को बैलेंस करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिन्हें आपने प्यार के दौरान नजरअंदाज कर दिया था.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in